Sharma Ji Namkeen Review : ऋषि कपूर ने किया फैंस को इमोशनल,परेश रावल का काम देख सब हुए हैरान
- Get link
- X
- Other Apps
वो कहते हैं ना कलाकार तो मौत के बाद भी लोगों के दिल में अपने अभिनय के लिए हमेशा जिंदा रहता है |लीड हीरो के रोल में फिल्म बॉबी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर कौन की शानदार एक्टिंग के लिए आज भी कल के दिलों पर राज करते हैं |
एक्टर क्या करे फिल्म शर्मा जी नमकीन रिलीज हो गई है | आज यानी 31 मार्च ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है |
इस फिल्म में ऋषि कपूर एक रिटायर्ड इंसान की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, जो अपने लिए काम की तलाश करते हैं | ऋषि कपूर के बाद परेश रावल इस रोल में फिट बैठते दिख रहे हैं | यह पहली बार है ,जब किसी फिल्म में एक किरदार को दो अभिनेता ने निभाया है | इस फिल्म में जूही चावला और सतीश कौशिक जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं |
बात करें इस फिल्म की तो इसकी शुरुआत ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर के एक वीडियो से होती है जिसमें वह बताते नजर आ रहे हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर इस दुनिया से चले गए और रणबीर ने प्रोस्थेटिक का भी सहारा लिया ताकि फिल्म पूरी हो जाए लेकिन बात नहीं .........ऐसे में परेश रावल ने इस फिल्म से जुड़कर ऋषि कपूर के किरदार को कैरी फॉरवर्ड किया जिसके लिए वह परेश के तहे दिल से शुक्रगुजार है |
फिल्म की कहानी एक मिडिल क्लास फैमिली के शर्मा जी के रिटायरमेंट के बाद कि उनके संघर्ष को दिखाती है |फिल्म मेें शर्मा जी को उनके रिटायरमेंट के 2 साल पहले ही वीआरएस दे दिया जाता है | दो बच्चों के पिता शर्मा जी घर पर मां और बाप दोनों की जिम्मेदारी निभा रहे हैं,खाना बनाने से लेकर हर छोटी चीज का ख्याल शर्मा जी रखते हैं | शर्मा जी रिटायरमेंट के बाद भी खुद को बिजी रखना चाहते हैं ,ऐसे में हां कभी जुंबा क्लास जाता है तो कभी नौकरी की तलाश में दिन गुजारते हैं | शर्मा जी खाने बनाने में काफी माहिर है और उनके खाने के तारीख उनका पूरा मोहल्ला करता है | होनर के साथ में अपने करियर के दूसरी इनिंग करे थे फिर बात करते हैं | शर्मा जी का अपना पहला आर्डर लेडीज किटी पार्टी से मिलता है | जय शर्मा जी अपनी इस नई शुरुआत से बहुत खुश होते हैं वही उनके बच्चों के लिए उनका यह पैशन एंबेरेसमेंट बन जाता है | फिल्म में आगे क्या मोड़ आता है यह तो अब आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा |
हालांकि फिल्म की कहानी दर्शकों को बांधे रखती है |सुनील को देखकर ऐसा लगता है कि यह सब आपके साथ और आपके आसपास ही हो रहा है | यह फिल्म फूड लवर्स को तो बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है | खास तौर पर यह फिल्म उन लोगों को अपनी कहानी लग सकती है जो आम जिंदगी में रिटायरमेंट के बाद अपनी दूसरी इनिंग की शुरुआत कर चुके हैं या फिर वह भी अपने बच्चों की वजह से अपने पैशन को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं | फिल्म में किरदारों की डायलॉग डिलीवरी देखने लायक है जो को हंसने पर मजबूर कर देती है | फिल्मी कॉमेडी के तड़के नक्सलियों में जान भर दी हैं|
फिल्म दीवाने इस फिल्म को ऋषि कपूर की आखरी फिल्म का ट्रेन रूट समझ कर देख सकते हैं | कहानी के इस इमोशनल राइड में आप कभी भी बोर नहीं होंगे | फिल्म में ऋषि कपूर के एक्टिंग एक बार फिर सभी दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहेगी |
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment