इन पांच एक्ट्रेसेस को नहीं है शादी पर नहीं है भरोसा वजह जानकर हो जाएंगे हैरान ;
बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां सेलिब्रिटीज को
चाहने वाले अनेकों लोग हैं | फैंस अपने फेवरेट सितारों के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं | फिर चाहे उनकी पर्सनल लाइफ में प्रोफेशनल लाइफ|
बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जो कभी ना कभी शादीशुदा सेक्स के प्यार में पड़ी| इनके एक नहीं, कई रिश्ते बने, लेकिन वह शादी के बंधन में कभी नहीं बन पाई| इस लिस्ट में सुष्मिता सेन से लेकर समिता शेट्टटी,अमीषा पटेल,तनीषा मुखर्जी , एकता कपूर, तब्बू जैसे कई नाम शामिल है | आइए जानते हैं इनके बारे में .........
सुष्मिता सेन
वेब सीरीज "आर्या 2" से सुर्खियां बटोरने वाली सुष्मिता सेन के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संंग 3 साल बाद ब्रेकअप हुआ है|
वही सुष्मिता सेन दो बच्चों की सरोगेट मदर भी हैं| लेकिन उन्होने कभी शादी नही की| वही रोहमन से पहले सुष्मिता का नाम कई एक्टर्स संग जुड़ चुका हैं|
चलिए बात करते हैं आगे शमिता शेट्टी के बारे में ;
शमिता शेट्टी
वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करते हैं शमिता शेट्टी की |शमिता शेट्टी का नाम इंडस्ट्री के कई बिग शॉट्स सोंग जुड़ा है |
इसमें उदय चोपड़ा से लेकर हरमन बवेजा और कई सेलेब्स के नाम शामिल रहे लेकिन एक्ट्रेस में अब तक किसी से शादी नहीं की है | अब शमिता शेट्टी का नाम राकेश बापट से जुड़ा हुआ है |
तब्बू
फिल्म "विजयपथ" से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस तब्बू कभी अभी तक शादी का कोई प्लान नहीं है | एक वक्त में बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस ताबू का नाम फिल्म मेकर साजिद नाडियावाला से जुड़ा पर बाद में उनका ब्रेकअप हो गया,फिर उनका नाम साउथ के एक्टर नागार्जुन के साथ जुड़ा पर फिलहाल में तब्बू अकेले ही है |
साक्षी तंवर
2005 में एक ऐसी खबर थी कि साक्षी तंवर ने एक बिजनेसमैन से सीक्रेटली शादी कर ली |लेकिन बाद में साक्षी ने खुद इन सारी खबरों को अफवाह बताया था |फ्लाइंग की दो हजार अट्ठारह में साक्षी ने एक लड़की को गोद लिया था और यह भी बताया कि वह अपनी बेटी के साथ काफी खुश है और आगे का भी कोई प्लान नहीं है |
तनीषा मुखर्जी
बात करते हैं और तनिषा मुखर्जी जोो कि काजोल की छोटी बहन है|काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी भी अभी तक सिंगल ही है |कंट्रोवर्शियल शो "बिग बॉस" में इनका नाम अरमान कोहली संग जुड़ा, लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए |और तनीषा अभी भी सिंगल ही है|
Comments
Post a Comment